Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया.
पंचतत्व में विलिन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर
Lata Mangeshkar Last Rites: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर हज़ारों चाहने वाले और लता दीदी के परिवार के सदस्य वहां पर मौजूद रहे. फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी लता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.
लता को शाहरुख का आखिरी सलाम
अभिनेता शाहरुख ख़ान ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
